
भारत के पुरुष पहलवान नवीन ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों-2022 में 74 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. नवीन ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के ताहिर को 9-0 से मात दे सोने का तमगा जीता. ये भारत का इन खेलों में कुश्ती में छठा गोल्ड मेडल है. नवीन के सामने पाकिस्तानी पहलवान कहीं से कहीं तक टिक नहीं सका और आसानी से हार गया.
ताहिर ने नवीन के खिलाफ लेग अटैक करने की कोशिशें की. यही प्रयास नवीन ने किया, लेकिन ताहिर ने बड़ी चालाकी से अपना पैर बचा लिया. इन दोनों की ताकत लैग अटैक ही है. इस बीच रैफरी ने ताहिर को पैसिविटी की चुनौती दे दी. इसके तुरंत बाद नवीन ने ताहिर को टेकडाउन किया और दो अंक लिया. इसके बाद नवीन ने ताहिर के दोनों पैर पकड़ डेंजर करने की कोशिश की लेकिन ताहिर ने अपना बचाव कर लिया. पहले राउंड के अंत तक नवीन 2-0 से आगे थे.
6⃣th
GOLD FOR
’s Dhakad youth wrestler Naveen (M-74kg) defeats
’s Tahir by points (9-0) en route to winning GOLD
on his debut at #CommonwealthGames
Amazing confidence & drive from Naveen to take
’s
medal tally to 1⃣2⃣ at #B2022
Congrats
#Cheer4India pic.twitter.com/UTWczNCh6a
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
दूसरे राउंड में हुए डिफेंसिव
दूसरे राउंड में पाकिस्तानी पहलवान डिफेंसिव ही रहे इसलिए उन्हें टाइम में डाल दिया गया. यहां नवीन हावी हो गए और फिर उन्होंने तीन अंक और लेकर स्कोर 5-0 कर दिया. फिर नवीन ने चार अंक का दांव लगा स्कोर 9-0 कर दिया. यहां सेनवीन को एक और अंक चाहिए था जिससे वो तकनीकी दक्षता के आधार पर मुकाबला जीत जाते, लेकिन ताहिर ने उनकी ये तमन्ना पूरी नहीं होने दी.
रवि दहिया और विनेश ने भी जीता गोल्ड
राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार के दिन नवीन का गोल्ड इकलौता गोल्ड नहीं हैं. उनके अलावा दो और पहलवानों ने सोने का तमगा हासिल किया. रवि दहिया ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता. रवि ने टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीता था और इसलिए उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी जो उन्होंने पूरी की, वहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी स्वर्णिम सफलता मिली. विनेश ने इसी के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में अपना लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले वे 2014 में ग्लास्गो में खेले गए राष्ट्रमंड खेल और 2018 में गोल्ड कोस्ट में खेले गए खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी थीं. शुक्रवार को भी भारत के हिस्से तीन स्वर्ण पदक आए थे. बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने ये स्वर्ण पदक जीते थे.