
युद्ध का मैदान सज चुका है और हथियारों की तैनाती हो चुकी है. जल, थल और नभ तीनों जगहों पर एक बड़ी जंग को अंजाम देने वाले तमाम साजो सामान ताइवान के करीब चीन ने भेज दिया है. न चीन झुकने को तैयार है और न ही अमेरिका. अब क्या होगा? नैंसी पेलोसी को लेकर चीन की धमकी की वजह से अमेरिका और ताइवान की सेना अलर्ट मोड पर है. युद्ध की शुरुआत कितनी भयानक होगी, इसका अंदाजा ताइवान के करीब से आ रही तस्वीरों और तीनों देशों की तैयारी से आपको हो जाएगा. चीन ने ताइवान के करीब नेवी और थल सेना की बड़ी तैनाती की है तो वहीं अमेरिका की नेवी किसी भी हाल से निपटने के लिए तैयार है.