भोपाल। राजधानी में मंगलवार को एमपी नगर थानांतर्गत अज्ञात अपराधी द्वारा कस्तूरबा नगर में यूको बैंक तोड़कर रुपए चुराने की कोशी की गई जिसकी शिकायत बैंक के ग्राहक ने कर्मचारी को दी थी उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच किवगई जिसमे आरोपी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाहा के कुशल नेत्रत्व में थाना एमपी नगर में अपराध क्रमांक 333/22 धारा 380-511भादवि0 का अपराध पंजीवद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया। 2 अगस्त 2022 को फरियादी अंकुर श्रीवास्तव कस्तूरबा नगर गोविन्दपुरा ने थाना एम पी नगर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं 2 अगस्त मंगलवार को सुबह करीबन 10 बजे अपने बैंक में काम कर रहा था। तभी एक कस्टमर ने आकर सूचना दिया कि आपका एटीएम टूटा पडा है तभी मैं अपना स्टाफ विनय कैथवार अंशुल मिश्रा के साथ एटीएम में आकर देखा तो एटीएम में कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर यूको बैंक का एटीएम को तोड़ कर पेसे चुराने का प्रयास किया है वहा पर सीसीटीव्ही कैमरा लगा है कि रिपोर्ट पर से अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर 12 घंटे के अंदर *आरोपी कैलाश सिंह रोटरी क्लब के पीछे टी टी नगर को गिरफ्तार किया गया, आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एटीएम एवं आलाजरर जप्त किये है । आरोपी ड्रायवरी करता है शराब पीने का आदी है शराब के नशे मे घटना को अंजाम देता है।
*
*