चिकित्सा शिक्षा मंत्री व निगम आयुक्त उपस्थिति में किया पदभार ग्रहण
भोपाल। महापौर मालती राय ने शनिवार को आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। महापौर श्रीमती राय ने मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं भोपाल शहर की जनता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित मेरे सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं और मुख्यमंत्री श्री चैहान के भोपाल के विकास सपनों को अक्षरशः पूरा करूंगी और पार्षदगण व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भोपाल के विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाऊंगी। श्रीमती राय ने कहा कि मुझे अपना संकल्प पत्र याद है और निश्चित ही मैं उसके अनुरूप कार्य करते हुए मेरे मन मस्तिष्क में भोपाल के लिए जो योजनाएं है उसके अनुसार भोपाल की जनता को विकास के लिए कुछ करके दिखाऊंगी।
महापौर पद की शपथ ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती मालती राय आईएसबीटी निगम कार्यालय स्थित अपने कक्ष में पहुंची और विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत महापौर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर के अलावा श्री भगवान दास सबनानी, शैतान सिंह पाल, विकास विरानी पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चैहान सहित अनेक पार्षदगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।