शिविर के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान भी किया जायेगा
भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मप्र राज्य शाखा शिवाजी नगर के जनरल सेक्रेटरी l प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि रेडक्रास की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की कड़ी में रविवार 7 अगस्त, 2022 को पुरानी विधानसभा के सामने कुम्हारपुरा में में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र /स्त्री रोग शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में उक्त क्षेत्र के रहवासियों सहित अन्य लोगा अपने-अपने नेत्र के साथ महिलाएं अपने रोग के संबंध में परामर्श प्राप्त कर सकती है। इसी दौरान रेडक्रास द्वारा चलित मोबाईल ब्लड डोनेशन वेन में स्वैच्छिक रक्तदान किया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने बताया गया कि उक्त शिविर में रेडक्रास चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर परामर्श दिया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे की मंशानुसार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ स्वैच्छिक रक्तदान भी आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे लोगों को रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। इसी उद्देश्य राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त ब्लड कलेक्शन वेन के माध्यम से जगह-जगह स्वैच्छिक रक्तदान हेतु युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।