भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ आज दिनांक 04.08.2022 को एक दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान मंत्रालय में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस के साथ मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के सम्बंध में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में रेलवे की ओर से महाप्रबंधक के साथ मुख्यालय से आए प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री अनिल कुमार पाण्डेय एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री अरविंद कुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय तथा राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव एवं अन्य संबंधित प्रमुख अधिकारी शामिल थे।
इस बैठक में स्टेशनों, एफओबी, आरओबी, मध्य प्रदेश में रेल परियोजनाएं आदि की प्रगति एवं विकास से सम्बंधित कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
इसके उपरान्त महाप्रबंधक रानी कमलापति स्टेशन पहुँचे। वहाँ पर महाप्रबंधक के साथ सभी अधिकारियों नें आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में *हर घर तिरंगा* फहराने का संकल्प लिया।
तत्पश्चात रानी कमलापति स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, साफ सफाई आदि का अवलोकन किया। एयर कॉन्कोर्स एरिया में पहुँचकर वहाँ पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का मुआयना किया, साफ सफाई देखी और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री अनिल कुमार पाण्डेय एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री अरविंद कुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित सहित मण्डल के अन्य विभगाध्यक्ष अधिकारी, रेल भूमि विकास प्राधिकरण के संयुक्त महाप्रबंधक श्री राजेश खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।