कलेक्टर व निगम आयुक्त ने तालाब का निरीक्षण किया
भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने रेतघाट, व्हीआईपी रोड, बादल महल, करबला क्षेत्रों में बड़े तालाब का निरीक्षण किया और संसाधन बढ़ाकर जलकुंभी शीघ्रता से निकालने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लवानिया व निगम आयुक्त श्री चौधरी ने शनिवार को रेतघाट, व्हीआईपी रोड स्थित डाॅ. शंकर दयाल शर्मा पार्क, बादल महल, राजाभोज प्रतिमा स्थानों पर बड़े तालाब का निरीक्षण किया और जलकुंभी निकालने के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि तालाब से जलकुंभी निकालने हार्वेस्टर, एक्सेलेटर, नाव, ट्रक, डम्पर बढ़ाकर तालाब से दो दिन में जलकुंभी को पूरी तरह से निकालने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।