भोपाल:! कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न समय-सीमा बैठक में कलेक्टर पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, राजस्व प्रकरण, अंकुर अभियान एवं हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज, एडीएम श्रीमती माया अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्री लवानिया ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को जिले में गौरव पूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान अंतर्गत सभी भोपालवासी निजी निवास, कार्यालयों, सार्वजनिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शॉपिंग कॉम्पलेक्स में तिरंगा फहरायें। नगर निगम भोपाल एवं जिला पंचायत से तिरंगा अभियान के लिए कम से कम कीमत पर तिरंगा झंडा प्राप्त किया जा सकता है। श्री लवानिया ने अंकुर अभियान की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, वन विभाग एवं डीआईसी को निर्देशित किया कि सभी लोग जनभागी के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करवाएं एवं वायुदूत एप पर फोटो अपलोड कराये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी गंभीरतापूर्व सीएम मॉनीटरिंग का सतुष्टिपूर्वक समाधान करें।