भोपाल ! केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय भोपाल द्वारा अटल भूजल योजना कार्यालय मध्य प्रदेश शासन के साथ मिलकर आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश के 6 जिलों के नौ विकास खंडों में जल संरक्षण और पानी बचाने से संबंधित विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागृति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के 6 जिले सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना में आयोजित किए जाएंगे।
कार्यशाला के आरंभ में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने कार्यशाला की रूपरेखा बताते हुए कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के इन 6 जिलों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं । इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस बात की जानकारी देनी है कि हमें भूजल स्तर को बढ़ाना है और साथ में वर्षा जल और भूजल का हम सदुपयोग करके इसकी बचत करें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी कोई संकट का सामना न करना पड़े ।
इस अवसर पर अटल भूजल योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ जितेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाई जा रही इस योजना के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पानी का बजट बनाकर ही हम पानी की बचत कर सकते हैं । जिस तरह से कि हम आम जीवन में हर काम बजट बनाकर करते हैं, उसी तरह से हमें पानी का भी बजट बनाना होगा । इस अवसर पर उक्त 6 जिलों के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ,सहायक निदेशक और अटल भूजल योजना के जिला एवं विकास खंड स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया ।
इस कार्यशाला में सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया और विभाग के विशेषज्ञों ने उनको अटल भूजल योजना से संबंधित तकनीकी जानकारी दी और उनको कुछ विशेष संदेश प्रसारित करने के लिए भी आग्रह किया ताकि आम जनता को प्रभावी तरीके से जल संरक्षण के विषय में जानकारी मिले ।
यह कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक ,गीत -संगीत, जादू के करतब आदि के माध्यम से किए जाएंगे । कार्यशाला में राज भारती कला संगम और छूमंतर जादू पार्टी के कलाकारों ने जल संरक्षण पर आधारित त्वरित कार्यक्रम बनाकर प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन अटल भूजल योजना के संचार विशेषज्ञ श्री विनोद शर्मा ने किया । यह कार्यक्रम अगस्त माह में इन छह जिलों के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय भोपाल के कार्यालय प्रमुख ने कार्यशाला संबंधी रूपरेखा प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री समीर वर्मा और श्री अजय उपाध्याय भी उपस्थित थे।