भोपाल। जिले में 16 से 20 अगस्त तक चरणबद्ध ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा । ग्राम सभा में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय एजेण्डा के साथ साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेण्डे के बिन्दु शामिल किए गए हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), अनुभाग हुजूर एवं बैरसिया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया को ग्राम पंचायतों में 16 से 20 अगस्त तक 5 दिवसीय ग्राम सभाओं को आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार ग्राम सभा में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल - जल योजना के रख - रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं ऑगनबाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा, अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम पर चर्चा, हर घर जल कार्यक्रम पर चर्चा, हरघर झण्डा कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी ।
ग्राम सभा में " ग्राम गौरव दिवस " के आयोजन पर चर्चा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना पर चर्चा, वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल को रोकने की कार्ययोजना और भूमि को बंजर होने से रोकने की आवश्यकता एवं रणनीति पर चर्चा, कोविड -19 के समस्त सावधानियों का अनुसरण पर चर्चा एवं कोविड -19 के शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही करना, अन्य विषय प्रधान की अनुमति से रखे जायेंगे । निर्देशानुसार ग्राम सभाओं के आयोजन उपरांत की गई कार्यवाही एवं ग्रामसभा आयोजन के आवश्यक फोटोग्राफ पंचायत दर्पण पोर्टल पर अनिवार्यत: अपलोड किए जायें ।