भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे एवं अमित कुमार पुलिस उपायुक्त (अपराध), शैलेन्द्र सिंह चैहान अति. पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में लाॅस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा मेहनत व लगन से लगातार किये गए कार्य के फलस्वरूप उत्तम परिणाम हासिल किये गये है।
सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा 130 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता अर्जित की है। उक्त समयावधि में 130 मोबाइलांे में से 3 मोबाइल फोन चोरी के मिले है, आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर संबधित थानो को सुपुर्द किया गया एंव जिनके द्वारा आरोपियो को जेल भेजा गया। मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में लाॅस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है जनवरी 2022 सें लगभग 400 मोबाइल बरामद कर आवेदको को वापस किये जा चुके है उक्त बरामद किये मोबाइल में थाना कोहेफिजा के अपराध क्रंमाक 216/22 धारा 379 भादवि में आरोपी ब्रजेष सिह को थाना कोहेफिजा को सुपुर्द किया तथा थाना जहाॅगीराबाद के अपराध क्रंमाक 252/22 धारा 379 भादवि में आरोपी रोहित गवले को थाना जहाॅगीराबाद को सुपुर्द किया। एवं थाना रातीबड भोपाल मे पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 457, 380 भादवि मे आरोपी पवन भिलाला को अभिरक्षा मे लेकर थाना रातीबड को सुपुर्द किया। उक्त बरामद किये गुमे मोबाइल फोन लगातार आवेदको को वापस लौटाये जाने का कार्य जारी है।