निगम आयुक्त ने हाउसिंग फाॅर आॅल के
तहत आवासीय परियोजना स्थलों का किया निरीक्षण
भोपाल। निगम आयुक्त ने 12 नंबर बहुमंजिला परिसर के आवासों की मरम्मत और आपचक की व्यापक स्तर पर सफाई कार्य का जायजा लिया और सिविल कार्य तत्काल करने तथा बेहतर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने आवासीय परिसर के सभी भवनों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई तथा सीवेज नेटवर्किंग बेहतर करने हेतु समग्र प्रस्ताव बनाकर शीघ्रता से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने आवासीय परिसर के कई ब्लाॅकों में प्रतिदिन जलप्रदाय व्यवस्था शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार को 12 नंबर स्टाॅप क्षेत्र में बहुमंजिला आवासीय परिसर का निरीक्षण किया और यहां छज्जों, आपचकों आदि की सफाई एवं मरम्मत कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही कई ब्लाॅकों में प्रतिदिन जलप्रदाय के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और नागरिकों से भी चर्चा की। चर्चा के दौरान नागरिकों ने बताया कि कई ब्लाॅकों में प्रतिदिन पानी आ रहा है और सभी लोग अपने घरों में ही पानी भर रहे है। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने परिसर के सभी ब्लाॅकों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पानी की टंकी का निर्माण कार्य शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे नागरिकों को सभी ब्लाॅकों में और बेहतर जलप्रदाय सुनिश्चित किया जाए सके। श्री चौधरी ने 12 नंबर बहुमंजिला आवासीय परिसर में आपचक की सफाई व मलमा उठाने के कार्य को और बेहतर ढंग से शीघ्रता के साथ करने, अति आवश्यक सिविल वर्क जैसे मकानों के छज्जों की मरम्मत आदि के कार्यों की गति बढ़ाने, आवासों के आसपास पाईप लाईनों के लीकेज तत्काल सुधारने, सीवेज नेटवर्किंग व आवासों की मरम्मत व रंगाई-पुताई हेतु समग्र योजना बनाकर कार्य शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने आवासों में अवैध रूप से निवास कर रहे रहवासियों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वार्ड क्र. 50 के अंतर्गत बी.डी.ए काॅम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया और जलप्रदाय हेतु सम्पवेल की व्यवस्था सहित सीवेज नेटवर्किंग व अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यकतानुसार पाईप लाईन बिछाकर पर्याप्त मात्रा मंे जलप्रदाय सुनिश्चित करने, सीवेज लाईनों की मरम्मत करने एवं बेहतर नेटवर्किंग करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने बी.डी.ए द्वारा आवंटित आवासों के वास्तविक आवंटियों की सूची के अनुसार उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 नंबर क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की गति को और तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने रासलाखेड़ी आवासीय परियोजना के तहत निर्माणाधीन एल.आई.जी, एम.आई.जी व ई.डब्ल्यू.एस आवासों का निरीक्षण किया और परिसर के गेट शीघ्रता से बनाने तथा आवास निर्माण का कार्य और तेज गति से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री ऋजु बाफना, कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.सक्सेना, नवनिर्वाचित पार्षद सुषमा बाबीसा सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।