
गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर पर हमला करने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया. बता दें कि श्रीलंका में हालात बिल्कुल बेकाबू हो गई है. आर्थिक संकट के कारण से लोग परेशान हैं. महंगाई ने कमर तोड़ दी है. यहां लोगों को खाने के लिए खाना नहीं है. दवाई के बिना लोग मर रहे हैं. ईंधन की भी समस्या है. बता दें कि 1948 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है और विदेशी मुद्रा भंडार में भीषण कमी से निपटने के लिए उसे कम से कम चार अरब डॉलर प्राप्त करने की आवश्यकता है. देखें Video.