
इंटरनेट पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन वाली वायरल होती रहती है. जिस पर दिमाग खपाकर उसे सॉल्व करना लोगों को काफी पसंद आता है. इस तरह की एक्टिविटी से हमारा दिमाग एकदम चुस्त और स्वस्थ रहता है. इसके अलावा ऑप्टिकल इल्यूजन हमारी पर्सनैलिटी को टेस्ट भी करता है. इसको तैयार करने वाले इसको इस तरीके से डिजाइन करते हैं कि लोग इसे देखकर बुरी तरीके से कंफ्यूज हो जाए. इन दिनों भी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें हमें चार महिलाओं का ढूढ़ना है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि अब तक इसे केवल दो प्रतिशत लोग ही ढूढ़ पाएं है.
वायरल हो रही तस्वीर एक स्कैच है यूक्रेन के आर्टिस्ट ओलेग शुपलियाक ने बनाया है और उन्होंने दावा किया है कि इसे सॉल्व करने 98 फीसदी लोग इस चैलेंज को पूरा करने में फेल हो गए हैं. स्कैच में एक महिला का चेहरा तो आराम से दिख रहा है लेकिन बाकी तीन चेहरों को ढूढ़ने में लोगों की हालत खराब हो गई. वायरल हो रहे इस ऑप्टिकल इल्यूजन में चार चेहरे को से खोजने में ज्यादातर लोग कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर को Oleg ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि ऑप्टिकल एल्यूज़न में तस्वीर सांकेतिक तरीके से बनाई गई है.
यहां देखिए तस्वीर

ऑप्टिकल इल्यूजन
तस्वीर में पहली महिला तो आसानी से दिख रही है जो आराम से फोन पर बातें कर रही है, वहीं दूसरी महिला को ढूढ़ने के लिए आपको अपनी नजरों को थोड़ा सा घूमाएंगे तो पहली महिला के गाल और हाथ के पास ध्यान देना होगा और आपको उसका चेहरे दिखने लगेगा. तीसरी महिला के लिए महिला के हाथ के पास देखना होगा जहां आपको एक महिला का चेहरा दिख जाएगा. इसके बाद अंत में चौथी महिला का चेहरा देखने के लिए आपको महिला के पेट पर देखना होगा जहां आपको चौथी महिला दिख जाएं.
फिलहाल ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, लोग दिमाग के घोड़े दौड़ा इस तस्वीर में चारों चेहरे को ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कई यूजर्स तस्वीर को काफी बार देखने के बाद भी बिल्ली को नहीं ढूंढ पा रहे हैं. अगर आप इस तस्वीर में महिलाओं के चेहरे को ढूढ़ने में कामयाब हो जाते हैं तो आप वाकई जीनियस है.
ऐसी ही और ट्रेंडिंग खबरों के लिए क्लिक करें.