
- नोरा फतेही वैसे तो वेस्टर्न आउटफिट में बहुत ज्यादा जंचती हैं लेकिन ये बात भी नहीं है कि वो साड़ी वाले लुक में खूबसूरत नहीं लगतीं. दोनों ही तरह के कपड़े उन पर बखूबी जंचते हैं. वैसे भी नोरा को साड़ी पहनना काफी पसंद है. जब भी मौका मिलता है नोरा अपनी मन की मुराद पूरी कर लेती हैं.
- हाल ही में ‘डांस दीवाने जूनियर’ के सेट पर नोरा फतेही बिल्कुल देसी अवतार में पहुंचीं. गुलाबी साड़ी में नोरा का ये लुक बस लोग देखते ही रह गए. वैसे तो नोरा पर हर रंग ही जंचता है लेकिन गुलाबी रंग में ऐसा लगता है जैसे कि खिल सी गई हों. इस गुलाबी साड़ी में वो और भी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
- नोरा फतेही की साड़ी तो कमाल और सुंदर थी ही लेकिन उससे भी ज्यादा इस साड़ी के साथ मैचिंग वाले ब्लाऊज ने सबका ध्यान खींचा. इस ब्लाऊज को फेदर स्टाइल में तैयार किया गया है जो कि पूरी तरह से बैकलेस है. नोरा इस ब्लाऊज में मानों कहर ढा रही हों.
- नोरा फतेही ने हाल ही में आईफा अवार्ड्स में परफॉर्म किया था जो कि चर्चा का विषय बना हुआ था. ये पहला मौका था जब नोरा ने इतने बड़े मंच पर परफॉर्म किया था. नोरा ने साहिद कपूर के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नोरा ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था.
- इससे पहले भी नोरा ने कई बार अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग रंग और डिजाइन की साड़ी पहनी है. ‘डांस दीवाने’ के सेट पर ही एख बार और भी नोरा ने साड़ी पहनी थी. उस वक्त उनकी फ्लावरी प्रिंट साड़ी की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, उस साड़ी के लिए नोरा को ट्रोल भी किया गया था क्योंकि उनसे पहले मलाइका ने ठीक वैसी ही साड़ी पहनी थी.