
पाकिस्तान और तुर्की में फर्क करना मुश्किल है. दोनों देश भारत विरोधी साजिशों के सेंटर हैं. जब इन दो मुल्कों के टॉप जनरल की मीटिंग हो तो उसके मकसद का अंदाजा लगाया जा सकता है. जनरल बाजवा और तुर्की के लैंड फोर्सेज कमांडर जनरल मूसा अवसेवर ने सैन्य संबंधों को मजबूत करने का दम भरा है. तुर्की लैंड फोर्सेज के कमांडर जनरल मूसा अवसेवर इस्लामाबाद में हैं. जहां उन्होंने मजहब के नाम पर पाकिस्तानी सेना की मदद का भरोसा दिया है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे ने इस बड़ी एनकाउंटर को फुस्स कर दिया. आप भी देखिए विदेशी साजिश का नाम…महाड्रामा ऑफ पाकिस्तान !