
उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या में हर दिन चौंकाने वाले ख़ुलासे हो रहे हैं. ये खुलासे किसी हेट क्राइम या उन्माद से जुड़े नहीं है, बल्कि ऐसी टेरर एक्टिविटी से जुड़े हैं, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. लेटेस्ट खुलासा कातिलों की साइकलॉजी और उनके नेटवर्क से जुड़ा है. साइकलॉजी बता रही है कि कातिलों को देश में होने वाली आतंकी घटनाओं पर फख्र था और नेटवर्क को लेकर आशंका है कि देश में गौस और रियाज़ की ही तरह कई हज़ार आतंकी घूम रहे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट…