
लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीन के बीच कई महीनों से विवाद जारी है. तो वहीं दोनों देश इस विवाद को खत्म करने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार 17 जुलाई को भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों की एक और बैठक होने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले चीन की तरफ से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें राष्ट्रपति जिनपिंग ने चीनी सेना के कमांडरों के साथ एक बैठक की है. जिसमें भारत के साथ लगने वाली लाइन ऑफ एक्शन कंट्राेल (LAC) में तैनात कमांडर भी मौजूद थे. जिसके बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बैठक में जिनपिंग ने चीनी सेना के कमांडरों के साथ वॉर स्ट्रैटेजी पर चर्चा की है ? देखें वीडियो…