
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में हरा दिया. मैनचेस्टर में रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारत ने पहला मैच जीता था और फिर इंग्लैंड ने दूसरा मैच जीत सीरीज बराबरी कर ली थी. तीसरा मैच सीरीज के विजेता का फैसला करने वाला था और भारत ने इस मैच में बाजी मारते हुए सीरीज जीत ली. इंग्लैंड ने भारत के सामने 260 रनों की चुनौती रखी थी जिसे भारत ने 42.1 ओवरों में हासिल कर लिया. क्या रहे भारत की जीत के कारण, जानिए यहां. (AFP Photo)
- 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने चार विकेट 72 रनों पर ही खो दिए थे. रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के रास्ते पर वापस ला दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की. (AFP Photo)
- पंड्या तो 71 रन बनाकर आउट हो गए थे और यहां से इंग्लैंड वापसी की तलाश में थी, लेकिन पंत ने ऐसा नहीं होने दिया और वह अंत तक खड़े रहे जिसके कारण इंग्लैंड का वापसी करने का सपना टूट गया. पंत ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और 125 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. (AFP Photo)
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई क्योंकि मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में उसे दो बड़े झटके दे दिए. सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई और यहीं से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई. (BCCI Photo)
- सिराज के बाद पंड्या की बाउंसरों ने कमाल किया और इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के चार बड़े बल्लेबाजों को आउट करते हुए इंग्लैंड के बड़े स्कोर का सपना तोड़ दिया. पंड्या ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, बटलर, लियम लिविंगस्टन के विकेट निकाले. उन्होंने सात ओवरों में तीन ओवर मेडन फेंके और 24 रन देकर चार विकेट लिए. (BCCI Photo)
- भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे. पंड्या के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी तीन विकेट निकाले और इंग्लैंड को कोई बड़ी साझेदारी नहीं करने दी जिससे मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी. (AFP Photo)