निगम आयुक्त ने न्यू मार्केट, फतेहगढ़ व शाहजहानाबाद में निर्माणाधीन शापिंग काम्पलेक्सों का निरीक्षण किया
बड़े तालाब से जलकुंभी निकालने के कार्य का भी लिया जायजा
भोपाल ! निगम आयुक्त ने न्यू मार्केट थाने के सामने व पुराने को अपरेटिव बैंक भवन के स्थान पर एवं फतेहगढ़ व शाहजहानाबाद में निर्माणाधीन बहुमंजिला व्यवासयिक काम्पलेक्सों का निरीक्षण किया और न्यू मार्केट में दुकानों व बहुमंजिला भवन के निर्माण कार्याें में तेजी लाकर कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण करने, फतेहगढ़ व्यवसायिक सह आवासीय काम्पलेक्स के निर्माण कार्याें में तेजी लाने तथा शाहजहानाबाद स्थित पुरानी केन्द्रीय कर्मशाला में निर्माणाधीन काम्पलेक्स के कार्याें को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने स्मार्ट सिटी एबीडी क्षेत्र में पौधारोपण स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थल का समतलीकरण कराने, नवीन पौधे लगाने हेतु मार्किंग कर गढडे खोदने, प्लेटिनियम प्लाजा के सामने पार्क हेतु स्थल का चिन्हांकन कर फेंसिंग कराने, मंदिर के समीप रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण करने, तात्या टोपे स्टेडियम के पास पार्क में पौधों की निदाई-गुडाई कराने, खरपतवार हटाने और समीप की रिक्त भूमि पर पौधारोपण शीघ्र करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शनिवार को न्यू मार्केट क्षेत्र में टी.टी.नगर थाने के सामने निर्माणाधीन दुकानों के कार्य का जायजा लिया और कार्याें के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री चैधरी ने नवनिर्मित बेस के उपर दुकानों का निर्माण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने न्यू मार्केट के अंदर पुराने को अपरेटिव बैंक भवन के स्थान पर निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन के प्रचलित निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया और कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि सीवेज चेम्बरों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराई जाए और आवश्यकता अनुसार सीवेज चेम्बरों की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से करें। श्री चैधरी ने फतेहगढ़ व्यवसायिक सह आवासीय काम्पलेक्स के निर्माण कार्याें में तेजी लाने तथा शाहजहानाबाद स्थित पुरानी केन्द्रीय कर्मशाला में निर्माणाधीन काम्पलेक्स के कार्याें को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी एबीडी क्षेत्र में पौधारोपण स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थल का समतलीकरण कर पौधारोपण हेतु चिन्हांकन कर गढडे खोदने, प्लेटिनियम प्लाजा के सामने पार्क निर्माण हेतु चिन्हित भूमि पर फेंसिंग कराने, आकर्षक पौधे लगाने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने यहां स्थित मंदिर के पास रिक्त भूमि पर पौधारोपण करने, तात्या टोपे नगर स्टेडियम के पास स्थित पार्क में पौधों की निदाई-गुडाई कर खरपतवार हटाने और स्टेडियम के सामने रिक्त भूमि पर पौधारोपण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने रेतघाट के पास तालाब से जलकंुभी निकालने के कार्य का अवलोकन किया और जलकुंभी निकालने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने जलकुंभी निकालने हेतु 2 पोकलेन व 2 बडे डम्पर और लगाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने जलकुंभी निकालने का कार्य तेजी के साथ करने के भी निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एयरपोर्ट के सामने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधो का निरीक्षण किया और नए पौधे लगाने का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह, मुख्य अभियंता पी.के.जैन, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।