भोपाल! कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में गुजरात में घटित घटना के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय ,संग्रहण,परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक को प्रातःकाल में बालमपुर घाटी,मुगलिया कोट,एकता नगर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई । कार्यवाही में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 120 kg महुआ लाहन बरामद किया ।कुल 4 प्रकरण , धारा 34(1) क , च एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किए ।
वहीं दूसरी कार्यवाही बैरसिया में पठार, दशहरा मैदान एवं ग्राम भैसोदा में कार्यवाही की गई। जहाँ से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा पन्नियों में भरी बरामद की ।बैरसिया क्षेत्र दबिश में 3 प्रकरण दर्ज किए । भैसोदा में आरोपी संतोष कुशवाह से 12 पाव गोवा व्हिस्की के जप्त किए । कार्यवाही में जिला आबकारी स्टाफ मौजूद रहा ।आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया विशेष अभियान अंतर्गत आगामी दिवसों में कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी ।