निगम द्वारा प्रतिबंधित पाॅलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
भोपाल! नगर निगम द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित पाॅलीथिन के विक्रय भण्डारण आदि करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने शरिवार को जोन क्रमांक 14 व जोन क्रमांक 9 के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित पाॅलीथिन जप्त की और 37 प्रकरणों में 4 हजार 500 रूपये स्पाॅट फाईन वसूल किया। निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने बरखेड़ा पठानी, बजरंग मार्केट, अवधपुरी आदि क्षेत्रों में फल, सब्जी व अन्य विक्रेताओं द्वारा उपयोग की जा रही प्रतिबंधित पाॅलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जप्त की और 37 प्रकरणों में 4 हजार 500 रूपये स्पाॅट फाईन के रूप में वसूली किए।