भोपाल ! मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेन्टर में 03 अगस्त से 05 अगस्त तक मानव संसाधन प्रबंधन एवं प्रशासन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेन्टर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंपनी कार्यक्षेत्र के मानव संसाधन एवं प्रशासन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों प्रतिभागी होंगे। कंपनी ने कहा है कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों को म.प्र.मूलभूत नियम, अवकाश नियम, वेतन निर्धारण, यात्रा भत्ता नियम, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, विभागीय जॉंच, न्यायालयीन अवमानना, म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम, विधानसभा प्रश्नों के उत्तर आदि तैयार करना एवं ऑन लाइन व्यवस्था, गोपनीय चरित्रावली एवं ईआरपी- एचआरएमएस एंड पे-रोल आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।