
यातायात नियमों के मुताबिक, बाइक पर दो और ऑटो में ज्यादा से ज्यादा चार लोग बैठ सकते हैं लेकिन ये नियम हमें केवल किताबों में ही देखने को मिलते हैं क्योंकि सड़क पर इन वाहनों में पूरा ‘जिला’ चलता है. सोशल मीडिया (Social Media) आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जहां जुगाड़ के जरिए लोग अपने वाहन की क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठा लेते हैं. जिनसे कई बार सड़क हादसे भी देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों भी हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने मिला जहां एक ऑटो में ड्राइवर सहित 27 लोग सवार थे. यह क्लिप जैसे ही वायरल हुआ लोग इसे देखकर हैरान हो गए.
मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. जहां एक ऑटो ड्राइवर 26 लोगों को बैठाकर ऑटो चला रहा होता है. पुलिस ने जब इस ऑटो को पकड़ा तो वह हैरान रह गए और सभी सवारियों को उतारकर गिनना शुरू किया तो अंत में वह भी हैरान रह गए क्योंकि उसमें ड्राइवर सहित 27 लोग सवार थे और यह सब घर से बकरीद की नमाज अदा करने निकले थे.
यहां देखिए वीडियो
ये वीडियो #फतेहपुर का बताया जा रहा है।
एक ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग।
पुलिस ने एक एक करके बच्चों सहित 27 लोगों की गिनी गिनती।
घर से बकरीद की नमाज अदा करने गए थे ऑटो सवार। pic.twitter.com/w9grK1McdT— Anand Kalra (@anandkalra69) July 10, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि इससे न सिर्फ गाड़ी चलाने वाले की बल्कि उस पर बैठे सभी लोगों की जान जोखिम में है और सड़क हादसे के लिए ऐसी ही गलतियां जिम्मेदार होती है. इस हैरान कर देने वासे वीडियो को ट्विटर पर Anand Kalra नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा, ‘ इस ऑटो को जिला घोषित कर देना चाहिए.’ वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ ड्राइवर से मैनेजमेंट सीखने योग्य. नोट – परमिट से ज्यादा लोगों को बैठाना नियम विरुद्ध है’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस टेम्पो वाले को जितनी यातनाएं दी जाए वह कम है क्यूंकि एक साथ ही इतने लोगों को मारने की साजिश रचा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, हम इंडियन्स बड़े एडजस्टिंग होते हैं.