प्रधानमंत्रीके उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण
भोपाल !. विद्युत क्षेत्र में हुई देश भर में उपलब्धियों को साझा करने के लिए “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर @2047” कार्यक्रम का आज राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्थित साधु वासवानी स्कूल में आयोजन किया गय. ये कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया. कार्यक्रम में भोपाल की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मालती राय, हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा के साथ ही विद्युत् विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस मौके पर लघु फिल्मो के ज़रिये देश में विद्युत् क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी दी गई. वहीं कई हितग्राहियों ने उपस्थितजनों से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले आठ वर्षो में उनकी सुविधाएँ बढ़ीं हैं. श्रीमती मीरा कुशवाह ने कहा कि अब बिजली कटौती न होने से बच्चों की पढाई बाधित नहीं होती. श्री मुरलीधर गुप्ता ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार आई है, सुविधाएं मिलने लगी है. विद्युत् विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्री एम् के वाधवानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आयोजित बिजली महोत्सव का आयोजन अमृत महोत्सव के अंतर्गत गया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षो में विद्युत् क्षेत्र में देश में कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं. अब भारत अपने पडोसी देशों को बिजली निर्यात करने लगा है.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय विद्युत् मंत्री श्री आर के सिंह के उद्बोधन का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रसारण किया गया . प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस मौके पर विद्युत क्षेत्र की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना और कुछ अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया. श्री मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम, 21वीं सदी के नए भारत के नए लक्ष्यों और नई सफलताओं का प्रतीक है. आजादी के इस अमृतकाल में भारत ने, अगले 25 वर्षों के विजन पर काम करना शुरू कर दिया है. अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी सेक्टर, पावर सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है. एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के लिए भी जरूरी है और ईज़ ऑफ़ लिविंग के लिए भी उतनी ही अहम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हजारों करोड़ रुपए के जिन प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग और लोकार्पण हुआ है, वो भारत की ऊर्जा सुरक्षा और ग्रीन फ्यूचर की दिशा में अहम कदम हैं.
आज के कार्यक्रम के साथ ही 'उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य' कार्यक्रमों का देश भर में समापन हो गया. भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, सीपीआरआई और मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.