
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत पर मचे घमासान पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने विधायकों से संपर्क में रहने को कहा है. बीजेपी ने विधायकों से यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो शॉर्ट नोटिस पर मुंबई आना पड़ेगा. वहीं, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग जारी है. गौरतलब है कि बीजेपी अभी तक महाराष्ट्र सियासी संकट पर खुलकर सामने नहीं आई है. बीजेपी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि इस सियासी उथल-पुथल में कहीं भी वो सूत्रधार के तौर पर उजागर न हो. हालांकि पार्टी हर एक घटनाक्रम पर पैनी नजर गड़ाए हुए है. इस बीच, खबर यह भी है कि महाराष्ट्र संकट पर राज्यपाल स्वत: संज्ञान ले सकते हैं और राज्य सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं.