
दिल्ली (Delhi) की साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी जिगोलो कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यह इंडियन जिगोलो के नाम से चल रहा था. बताया जा रहा है कि फर्जी कॉल सेंटर मालिक ने करीब 50 से ज्यादा लोगों से जिगोलो के नाम पर लाखों रुपये ठगे हैं. इस कॉल सेंटर का मास्टर माइंड भी पकड़ा गया है. इस कॉल सेंटर में 8 लड़कियां भी शामिल थी, जिनसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छानबीन में पुलिस को पता चला है कि आरोपी पेटीएम खाते का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करते थे.
पुलिस ने अकाउंट को ट्रैक कर संदिग्ध लोकेशन सेक्टर -1 अवंतिका, रोहिणी, दिल्ली, पर छापा मारा. जहां एक फर्जी कॉल सेंटर का भड़ाफोड़ हुआ. पुलिस को मौके से 12 मोबाइल फोन, 16 नोट बुक्स, यौन शक्ति बढ़ाने वाली गोलियां बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने 5, 67740 रुपये की राशि वाले पेटीएम खाते को भी सीज कर दिया है.
एक साल से चल रहा था ठगी का सेंटर, लड़किंया फंसाती थी शिकार
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जुलाई 2021 से इस फर्जी कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था और पूरे भारत में कई लोगों को ठगा जा रहा था. कॉल सेंटर में लड़कियों को शिकार फंसाने के लिए काम पर रखा गया था. लड़कियां कॉल करती और उनकी मधुर आवाज में लोग झांसे में आ जाते थे. बताया जा रहा है कि लड़कियां एक दिन में लगभग 500 नंबरों पर रैंडम कॉल करती थीं, जिसमें 50-100 कॉल लग जाते थे. अच्छे पारिश्रमिक के लिए वे 10 से 20 लोगों को जिगोलो बनने के लिए राजी कर लेती थीं. इसके बाद वे उन लोगों को रजिस्ट्रेशन, बुकिंग राशि, एडवांस आदि के नाम पर ठगती थीं.
पढ़ाई छोड़ कॉल सेंटरों में करता था काम
इस कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड मेहताब दिल्ली अमन विहार का रहने वाला है. दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान अपनी पढ़ाई छोड़ी थी और उसके बाद कॉल सेंटरों में काम करने लगा.