
Jordan Aqaba Toxic Gas leak: जॉर्डन के दक्षिणी बंदरगाह शहर एक्वाबा में जहरीली गैस के रिसाव से सोमवार को 10 लोगों की मौत हो गई और 2OO से अधिक लोग बीमार पड़ गए. सरकारी जॉर्डन टीवी के मुताबिक, लोक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि गैस टैंक की ढुलाई के समय यह रिसाव हुआ. टैंकर में किस तरह की सामग्री रखी हुई थी इस बारे में पता नहीं चल पाया है. निदेशालय ने कहा कि प्रशासन ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के बाद इलाके को सील कर दिया है. रिसाव की जांच के लिए विशेषज्ञ भेजे गए हैं.
लोगों को घरों में कैद रहने की सलाह
स्टेट टीवी के मुताबिक, जहां पर गैस रिसाव हुआ है वहां से रिहायसी इलाका लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर है. शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को अपनी खिड़कियां बंद करने और अपने घरों में रहने की सलाह दी है.
PM खसावनेह ने दिया जांच का आदेश
दरअसल, गैस रिसाव होने से आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है. स्टेट टीवी ने सूचना मंत्री के हवाले से कहा कि जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर अल-खसावनेह ने आंतरिक मंत्री की अध्यक्षता में घटना की जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अकाबा शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.
गैस रिसाव के बाद इलाके को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया
गैस रिसाव के बाद इलाके को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया है. बता दें कि सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय (PSD) ने राज्य मीडिया को बताया कि क्रेन की खराबी के कारण ऐसा हुआ. गैस से भरा कंटेनर क्रेन से गिर गया. दरअसल, वीडियो फुटेज में क्रेन को एक लॉरी से कंटेनर उठाते हुए और फिर उसे एक डॉक किए गए जहाज पर रखते हुए दिखाया गया है.