
आजमगढ़ और रामपुर की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 23 जून को होने वाली वोटिंग के लिए रैली, रोडशो और प्रचार के पहिए थम गए हैं. दोनों ही सीटों पर बीजेपी खेमे को देखें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम तक और एक दर्जन मंत्री दिन रात जुटे रहे. समाजवादी पार्टी की ओर से आजमगढ़ में ध्रमेंद्र यादव अपना गढ़ बचाने की कोशिश में दिखे. वहीं, रामपुर में अकेले आजम खान जुटे हैं.
आजमगढ़ से लेकर रामपुर तक दोनों सीटों को जीतकर बीजेपी संदेश देना चाहती है कि अब गढ़ और किले जैसे कोई भी चीज विपक्ष के पास नहीं है. दंगल के आखिरी दिन तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का मैदान में प्रचार के लिए नहीं आना सियासी गलियारों में चर्चाओं का सबब बना हुआ है.