
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी (BJP) से सस्पेंड नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी लखनऊ, सहारनपुर और प्रयागराज समेत कई जिलों में जमकर हंगामा काटा. प्रयागराज में तो पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया. इस हंगामे के बाद अब यूपी पुलिस एक्शन में है. उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया है कि राज्य में आज विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अब तक कुल 136 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
कहां कितने आरोपियों की गिरफ्तारी की गईं?
- सहारनपुर से 45
- प्रयागराज से 37
- हाथरस से 20
- मुरादाबाद से 7
- फिरोजाबाद से 4
- और अंबेडकरनगर से 23 लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
जानबूझ शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई- एडीजी
उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा किपुलिस और प्रशासन के सार्थक प्रयासों के बावजूद कुछ लोगों की ओर से जानबूझ शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 136 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा किसाथ ही जिन भी सरकारी, प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है, उसकी वसूली भी की जाएगी और गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी संपत्तियों को भी ज़ब्त किया जाएगा.
प्रशांत कुमार ने कहा, ”ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया है, जिन्होंने तोड़फोड़ की है. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है.” वहीं, मुरादाबाद के एसपी सीटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कुछ लोगों ने बिना अनुमति लिए जुलूस निकालने की कोशिश की- एसएसपी
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि कुछ लोगों ने बिना अनुमति लिए जुलूस निकालने की कोशिश की थी. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा कर घर भेज दिया. जिन लोगों ने भी कानून तोड़ा है, उन पर मुकदमे लिखे गए हैं. मामले में कुल 45 लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ़्तार किया गया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी हुई है. जिन लोगों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है, उनपर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है. इन लोगों पर FIR दर्ज़ करके गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. ज़िला प्रशासन और पुलिस सतर्क है.”