
Leo Horoscope Daily: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. सिंह राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं आज का सिंह राशिफल (Aaj ka Singh Rashifal).
सिंह राशिफल (Leo)
घर में मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी. परिवार जनों के साथ शॉपिंग आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा. आज प्रकृति आपको कोई बेहतरीन मौका देने वाली है. इस उचित समय का भरपूर सदुपयोग करें.
संतान के करियर को लेकर कुछ चिंता रह सकती है. अपने अहम को हावी ना होने दें तथा इससे संबंधित किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें. कई बार ज्यादा शोर मचाने करने से आपके हाथ से महत्वपूर्ण उपलब्धि निकल भी जाती हैं, इसलिए इसका खास ध्यान रखें.
व्यस्तता की वजह से अपने व्यापार पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. परंतु फोन द्वारा गतिविधियों सुचारू रूप से चलती रहेंगी. अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभाल कर रखें, उनके खोने से आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है. ऑफिस में आपके कार्य निश्चित समय पर पूरे हो जाएंगे.
लव फोकस- परिवार में सभी सदस्यों का एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी.
सावधानियां- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं. दवाइयों की अपेक्षा व्यायाम पर ज्यादा ध्यान दें.
लकी कलर- गुलाबी
लकी अक्षर- म
फ्रेंडली नंबर- 3
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.