
किसी देश की सीमा में घुसपैठ और किसी देश के विवाद में दखलंदाजी चीन (China) की पहचान बन गया है. जल हो, थल हो या आसमान हो.. चीन कहीं भी कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देता. पिछले कुछ महीनों से ड्रैगन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के पास चीन का खुफिया युद्धपोत (Chinese Warship) गश्त लगाते हुए देखा गया है. चीन लगातार ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सीमा में टांग अड़ाने की कोशिश कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास अपना सैन्य बेस बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी प्लान को अंजाम देने के लिए चीन ने अपने खास डिटेक्टिव को ऑस्ट्रेलिया के नजदीक भेज दिया है.