भोपाल। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में रबी 2021-22 की समीक्षा एवं खरीफ 2022 की तैयारी के लिए 3 जून को वीडियों कान्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है । संभागायुक्त गुलशन बामरा ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान जानकारी सहित उपस्थित रहें । संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 जून को अपरान्ह 2 से 6 बजे तक भोपाल एवं नर्मदापुरम होशंगाबाद संभाग की समीक्षा की जाएगी। समस्त संबंधित अधिकारी अपने जिला मुख्यालय से वीडियों कान्फ्रेंसिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।