भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भानपुर परियोजना में निर्माणाधीन नॉन स्लम ब्लाक बी-1 से बी-7 तक के शेष आवास एवं नवीन ब्लाक बी-8 में पूर्ण राशि 5.25 लाख जमा करने वाले हितग्राहियों को पसंद के आधार पर आवास चयन करने 27 मई शुक्रवार, को प्रात: 11 बजे परियोजना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। विकलांग हितग्राही को यथासंभव प्रथम तल पर प्राथमिकता अनुसार आवास आवंटन किया जायेगा। विकलांगता प्रमाणपत्र हेतु जयप्रकाश हास्पिटल से मेडिकल सार्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनुपस्थिति व विलंब की दशा में संबंधित हितग्राही की आपत्ति स्वीकार नहीं की जावेगी।
कोकता में 26 मई को होगा आवासों का आवंटन
ट्रांसपोर्ट नगर कोकता परियोजना में निर्माणाधीन नॉन स्लम ब्लाक सी-3 से सी-10 एवं सी-33 से सी-42 के शेष आवास एवं नवीन ब्लाक सी-32 में से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर पूर्ण राशि 5.25 लाख जमा करने वाले हितग्राहियों को पसंद के आधार पर आवास चयन करने हेतु 26 मई गुरूवार, को परियोजना स्थल कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। विकलांग हितग्राही को यथासंभव प्रथम तल पर प्राथमिकता अनुसार आवास आवंटन किया जायेगा।
कोकता में 26 मई को होगा आवासों का आवंटन
ट्रांसपोर्ट नगर कोकता परियोजना में निर्माणाधीन नॉन स्लम ब्लाक सी-3 से सी-10 एवं सी-33 से सी-42 के शेष आवास एवं नवीन ब्लाक सी-32 में से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर पूर्ण राशि 5.25 लाख जमा करने वाले हितग्राहियों को पसंद के आधार पर आवास चयन करने हेतु 26 मई गुरूवार, को परियोजना स्थल कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। विकलांग हितग्राही को यथासंभव प्रथम तल पर प्राथमिकता अनुसार आवास आवंटन किया जायेगा।