अज्ञात ने स्टे्रक्चर तैयार कर किया था कब्जा,
भोपाल। राजधानी में शनिवार को हूजूर तहसील के अंतर्गत नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई। जिसमें विदिशा रोड पर स्थित चौपड़ा गांव की शासकीय भूमि पर आवास निर्माण के लिए आरसीसी का स्ट्रेक्चर तैयार को तोड़ा गया । इसके विरोध में किसी भी ग्रामीण ने आपत्ति नहीं की। राजधानी में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही जिला ्रप्रशासन के द्वारा निरंतर की जा रही है। उसी के चलते शनिवार को हूजूर तहसील में भी करोड़ों रूपये की शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। नायब तहसीलदार मुकेश राज ने बताया कि विदिशा मार्ग पर स्थित चौपड़ा गांव की शासकीय भूमि प ह न 30 के खसरा न 164/2/1/2 रकवा 0.510 हेक्टेयर एवं खसरा न 138 रकवा 0.243 हेक्टेयर कुल रकवा 0.753 हे पर पर अतिक्रमण कर मकान बनाये जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत सही पाये जाने पर शनिवार को पुलिस बल के साथ अपने सहयागी कर्मचारियों के साथ उक्त अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अधूरे निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही की। इस दौरान उक्त निर्माण करने वाले व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली । यह जमीन बाजार के मूल्य 2.40 करोड़ है।
भोपाल। राजधानी में शनिवार को हूजूर तहसील के अंतर्गत नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई। जिसमें विदिशा रोड पर स्थित चौपड़ा गांव की शासकीय भूमि पर आवास निर्माण के लिए आरसीसी का स्ट्रेक्चर तैयार को तोड़ा गया । इसके विरोध में किसी भी ग्रामीण ने आपत्ति नहीं की। राजधानी में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही जिला ्रप्रशासन के द्वारा निरंतर की जा रही है। उसी के चलते शनिवार को हूजूर तहसील में भी करोड़ों रूपये की शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। नायब तहसीलदार मुकेश राज ने बताया कि विदिशा मार्ग पर स्थित चौपड़ा गांव की शासकीय भूमि प ह न 30 के खसरा न 164/2/1/2 रकवा 0.510 हेक्टेयर एवं खसरा न 138 रकवा 0.243 हेक्टेयर कुल रकवा 0.753 हे पर पर अतिक्रमण कर मकान बनाये जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत सही पाये जाने पर शनिवार को पुलिस बल के साथ अपने सहयागी कर्मचारियों के साथ उक्त अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अधूरे निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही की। इस दौरान उक्त निर्माण करने वाले व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली । यह जमीन बाजार के मूल्य 2.40 करोड़ है।