भोपाल। निगम आयुक्त ने शनिवार को शहर में राजस्व वसूली शिविर एवं वार्ड कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें कर्मचारियेां द्वारा कर दाताओं से सम्पर्क कर वसूली करने की कार्यवाही पर जोर दिया। नगर निगम में राजस्व वसूली अभियान में 5 दिन शेष बचे हैं । सभी कर दाताओं को अधिभार में राहत निगम द्वारा 31 मार्च तक ही दी जा रही है। इसके लिए निगमायुक्त का प्रयास है कि शतप्रतिशत कर की वसूली हो जाए और राजस्व का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उसी कार्य के चलते शनिवार को निगमायुक्त केवीएसा चौधरी ने वार्ड कार्यालयों और शिविरों का निरीक्षण किया उनका कहना है कि 31 मार्च 2022 तक बकाया करों के अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ अधिक से अधिक करदाताओं को प्रदान किया जाए और घर-घर जाकर एवं दूरभाष पर करदाताओं से संपर्क कर 100 प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। श्री चौधरी ने कर जमा करने आए करदाताओं से बातचीत की और अपने सामने ही अनेक करदाताओं के खातों का परीक्षण भी किया तथा कर जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।