भोपाल। नगर निगम सीमा क्षेत्र में भारत सरकार से द्वारा संचालित स्वच्छता मिशन को गति देने के लिए उडऩ दस्ते का गठन किया गया है। जिसके लिए आज 6 प्रभारियों के नियुक्ति आदेश निगमायुक्त द्वारा जारी किए गए है । इनके द्वारा दुकानों पर पन्नी बेचने वालों, कचरा का डस्टबिन जैसी समस्याओं पर कार्यवाही की जाएगी। जोन चार में शुक्रवार को लोकायुक्त की कार्यवाही जोन प्रभारी को रिश्वत के मामले में टे्रस किया गया था। उसके बाद से नगर निगम की पूरे प्रदेश में बदनामी हो रही है। जिसमें निगमायुक्त की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठ रहे हैं। इस सब से बचने के लिए निगमायुक्त द्वारा 40 माईक्रॉन से कम की पन्नी बेचने वालों दुकानदारों, औरहोटलों, ठेलों, गुमठियों, दुकानों पर सूखे व गीले कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखने और चार पहिया वाहनों से कचरा ढोले वाले वाहनों पर निगाह रखने, व्यापारिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने आम जानता के आवागमन वाले स्थानों पर सफाई का कार्य व निगरानी करने के उडऩ दस्ते का गठन किया है। जो इन सभी मामलों में दोषी या अनियमितता लापरवाही पाये जाने पर स्पाट फाईन की कार्यवाही की जाएगी। जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जोन बार उनमें राजेश कुरील जोन 1,2 व 4, मनोज भमरकर जोन 8, 9, 10, 11, रविकृष्ण गोयनर जोन 6,7,18,19, जितेन्द्र शर्मा 12,13,14,15, अशोक वर्मा जोन 3, 5, किरण चौधरी16, 17 का उडऩ दस्ता प्रभारी बनाया गया इनके द्वारा दोषी पाये जाने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें अशोक वर्मा पूर्व में भोपाल नगर निगम के उडऩ दस्ता प्रभारी रह चुके हैं। नगर निगम में इस तरह के उडऩ दस्ते के गठन से स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी। अगले माह सफाई कामगार आयोग का दल राजधानी में गोपनीय तरीके से निरीक्षण करने आ सकता है। जो देश में निगम को स्वच्छता को लेकर दी जाने वाली रैंक के लिए महत्वपूर्ण है। भोपाल नगर निगम स्वच्छता के मामले में पिछड़ता जा रहा है। शहर के लिए निगमायुक्त के यह प्रयास काफी कारगर साबित हो सकते हैं।