संचालक और अधिकारी के साथ हुई मारपीट वीडियो हुआ वायरल
भोपाल। जिले की हुजूर तहसील में ग्राम पंचायत निपानिया सूखा में सरकारी राशन की दुकान पर लाखों का घोटाला किया गया है। यह भ्रष्टाचार का कार्य जिला खाद्य आपूर्ति के अधिकारी द्वारा किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार कोवेक बार फिर राशन का घोटाला सामने आया है । जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग के जिले के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी विकास मीना का नाम सामने आया है। इस मामले को लेकर मंगलवार को दुकान पर मारपीट की घटना भी सामने आई है। बताया जाता है कि जब जनता को मालूम हुआ उनका राशन पर अधिकारी ने डांका डाला है तो जनता आप से बाहर हो गई और संचालक के साथ मारपीट पर उतारू हो गई । जिसका वीडियो वायरल हो गया।
के हुए घोटाले के कारण जनता आई उक्त राशन का घोटाला लगभग ₹400000 का बताया जाता है। इस घोटाले की अगर जांच की जाए तो जिला खाद्य अधिकारी के साथ ही कई अधिकारियों के नाम सामने आएंगे जो इस मामले में शामिल है। लेकिन जिस तरह से अभिवतक पूर्व की जांचों के परिणाम शून्य रहे हैं उसी तरह से यह जांच भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी।
घोटालों के बाद भी 5 साल से जमी है जिला खाद्य अधिकारी
गरीबों के राशन पर कभी संस्था के संचालक तो कभी अधिकारी डंका डालते आ रहे हैं जिसमें इस तरह के घोटाले राजधानी में सर्वाधिक सामने आते रहे है। जबसे खाद्य आपूर्ति विभाग के जिले अधिकारी के पद पर ज्योति शाह नरवरिया पदस्थ हुई हैं इसके बाद लगातार प्रति वर्ष कोई न कोई घोटाला होता रहा है। इनके खिलाफ भी कभी संचालक तो कभी जनता के द्वारा विभाग और कलेक्टर कोक्षिकायत होती रहीं है लेकिन इनके ऊपर कभी कार्यवाही नहीं हुई । कार्यवाही तो छोड़िए इनको पदस्थ हुए 4 साल से अधिक का समय हो गया स्थानांतरण भी नहीं हुआ। विभाग की मेहरबानी से इन्हें राजधानी में रहने का वरदान मिला हुआ है। फिर चाहें वह घोटाला करें या किसी को प्रताड़ित करें।