भोपाल। राजधानी में नगर निगम ने सोमवार को मुख्य मार्गो व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की। जिसमें दुकानों झुग्गियों को हटाया गया। यह कार्यवाही सीएम हेल्पलाईन पर आई शिकायतों को लेकर की गई। निगम अमले ने अतिक्रमण नगर निगम द्वारा सडक़ों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निवारण को लेकर कोलार रोड स्थित सर्वधर्म और सिग्नेचर कालोनी में दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाते हुए स्टैण्ड बोर्ड, पाइप आदि को जप्त किया। वहीं दूसरी ओर आरआरएल से एम्स अस्पताल से अतिक्रमणों को हटाया और गुमठी, ठेले सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने बागसेवनिया में अवैध 4 झुग्गियों को तोडऩे की कार्यवाही की। साथ ही बि_ल मार्केट, दानिश कुंज, महाराणा प्रताप नगर जोन 1, हनुमान मंदिर 1100 क्वाटर्स, मिसरोद में ठेले, गुमठियों को हटाया और 110 क्वाटर्स बी सेक्टर वार्ड 83 में अवैध रूप से निर्मित 1 दीवार को तोडऩे की कार्यवाही की।