भोपाल । भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की जिला शाखा में बिना साधारण सभा बुलाये ही राज्य प्रबंध समिति भोपाल के लिये नाम भेजने का मामला सामने आया है। असंवैधानिक तरिके से बिना प्रबंध समिति के गठन के नाम भेजने पर अब नाराज भोपाल जिला शाखा के अजीवन सदस्यो ने हायकोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे है। चर्चा है की पूरे प्रदेश में बिना साधारण सभा की बैठक बुलाये बिना प्रबंध समिति के गठन किये बिना राजनैतिक दबाब में जिला शाखा से नाम भेजे जा रहे है। रेडक्रास के निर्वाचन की पूरे प्रदेश में धज्जियां उड रही है। खुलेआम पिछले माह भोपाल जिला शाखा से प्रतिनिधि के चुनाव के लिए असंवैधानिक तरीके से बैठक बुलाई गई थी। लेकिन पूर्व प्रबंध समिति की सदस्य उपमा राय के विरोध के बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी। जिला में भाटिया का नाम भेजना चाहते थे। लेकिन विरोध के चलते भेज नही पाये। लेकिन बाद में राजनैतिक दबाब के चलते बिना साधारण सभा की बैठक बुलाये जिला शाखा के अध्यक्ष एंवम् कलेक्टर ने राजनेतिक दबाव में भाटिया का नाम भेजने की खबर है। आक्रोशित सदस्य अब
इस मामले को लेकर कई हाई कोर्ट जाने की तयारी में है ।
गौरतलब है की दिसंबर माह में हाई कोर्ट जबलपुर द्वारा रेड क्रॉस की राज्य शाखा को 15 अप्रैल तक चुनाव करवाने का आदेश दिया था। मध्य प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी व मनोज खत्री एवं भोपाल जिला सेक्रेटरी सुरभि तिवारी द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका दायर की गई थी की वह अप्रैल तक रेड क्रॉस के चुनाव करवाने में असमर्थ है। लेकिन हाई कोर्ट द्वारा यह याचिका खारिज कर दी गई है । हाई कोर्ट का कहना है कि जब सब राज्य में चुनाव हो रहे है, राज्य सरकार द्वारा स्कूल चालू कर दिए गए है फिर यह कोविड के कारण चुनाव न करवाना सही कारण नहीं है । ऐसी स्तिथि में राज्य शाखा के चुनाव १५ अप्रैल के पहले करे जाएंगे।