भोपाल । नगरीय पुलिस में लंबे समय से विभिन्न थानों में सेवाएं दे रहे 5 अधिकारी/कर्मचारी 1- SI नागेंद्र शुक्ला, थाना हबीबगंज, 2- कार्यवा. SI अमर सिंह, टीला, 3- कार्यवा. SI नारायण प्रसाद अहिरवार, रक्षित केंद्र, 4- ASI शिवसिंह यादव टीटीनगर एवं 5- कार्यवा. ASI कल्लू प्रसाद वर्मा, थाना बैरसिया को सेवा निवृत्ति के अवसर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊसकर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन कुमार अतुलकर एवं डीसीपी हेडक्वॉटर विनीत कपूर व एसपी (देहात) किरणलता केरकेट्टा द्वारा आज शाम नए पुलिस कंट्रोल रूम में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया एवं शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृति की बधाई व स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई तथा पुलिस विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने के लिए भोपाल नगरीय पुलिस की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
*