भोपाल। अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ एवं सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के बैनर तले निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की प्रमुख माँग अनुकम्पा नियुक्ति सातवें वेतन मान के एरीयर्स आउट सोर्स संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सेवानिवृत्त अधि वार्षिक आयु 62 वर्ष करने आदि माँगो को लेकर 23वें दिन भोपाल विकास प्राधिकरण आपूर्ति निगम खादी बोर्डमे हस्ताक्षर अभियान जारी रहा फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा के बताया की यह हस्ताक्षर अभियान 10 फरवरी तक जारी रहेगा उसके बाद मान्य.मुख्य मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा अगर माँगो का निराकरण नही किया गया तो समस्त निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं मे क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।