नगर निगम भोपाल का मामला
जोन क्रंमाक 3 वार्ड क्रंमाक 14 का मामला
बाग मुफ्ती क्रबिस्तान मे बनाई थी पानी की टंकी
भोपाल । राजधानी में बाग मुफ्ती कब्रिस्तान में नगर निगम द्वारा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। टंकी के निर्माण को 11 वर्ष गुजारने के बाद भी आज तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई।यह पूरा मामला वार्ड क्रमांक 14 का है। क्षेत्र की जनता में खासी नाराजगी बनी हुई है। जहां एक तरफ नगर निगम में चुनाव का समय आ गया है। वहीं अब पार्षदों के दावेदारों द्वारा जनता से फिर वही वादों की झड़ी लगने वाली है, लेकिन पूर्व के किए कार्यों को मूर्त रूप नहीं दे सके। ऐसे ही शहर में अनेकों अधूरे कार्य पड़े है। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जॉन क्रमक 3 वार्ड-14 के बाग मुफ्ती कब्रिस्तान के पास 11 साल पहले वर्ष 2011 में पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। निर्मित टंकी के वावजूद वहां के रहवासी पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। यह राजधानी भोपाल का हाल है जहा लगातार पूरे मध्यप्रदेश के नेता अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समय अधिकत्तर यही गुजरता है। जनता पानी से परेशान हैं। वार्ड-14 में 11 सालों से बनी पानी की टंकी आज भी मंत्री जी का इतंजार कर रही है कि कब फीता काटे और रहवासियों को पानी उस टंकी के माध्यम से मिले। रहवासी इसी इंतजार में हैं।
कहीं गंदा पानी तो कही टेकरों से सप्लाई
राजधानी में पानी की पुराना शहर हो या नया पानी की समस्या से जनता को जूझना ही पड़ रहा है। शहर की कई कालोनियों में तो गंदे पानी की सप्लाई की समस्या आ रही कहीं टैंकरों के माध्यम से पूर्ति की जा रही है। निगम के कर्मचारी अधिकारियों वी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने इस तरह की समस्या को दूर करने की कोशिश नहीं की। हां चुनाव के दौरान हर समस्या को दूर करने के वादे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा किए जाते है।
टंकी भी होने लगेगी जर्जर
ऐसी ही समस्या रोहित नगर के नजदीक कॉलोनी में भी है । जहां पर वर्षों पहले कॉलोनी वासियों के लिए टंकी का निर्माण किया गया था लेकिन पानी की सप्लाई उक्त टंकी से शुरू नहीं की गई। ऐसा लगता है कि यह सभी पानी की टंकियां बिना उपयोग किए जी जर्जर होने की कगार पर पहुंच जाएंगी। जनता के लाखों रुपए को नगर निगम बर्बाद करने पर तुला है।