
लेजर हथियारों की होड़ में दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका अव्वल आ चुका है. अमेरिका ने अदन की खड़ी में अपने सबसे घातक लेजर हथियार का सफल परीक्षण किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आने वाला दौर अदृश्य हथियारों का है? अमेरिका ने लेजर हथियार की टेस्टिंग के लिए अदन की खाड़ी को ही क्यों चुना? कैसे इस टेस्ट ने रूस और चीन को चेतावनी दे दी है? देखिए इस खास रिपोर्ट में