
Best Room Heaters under Rs 1500: 2021 खत्म होने वाला है और उसी के साथ सर्दियों के मौसम भी चल रहा है. दिसंबर के महीने में अक्सर ज्यादा ठंडा मौसम रहता है. ऐसे में लोग कड़ाके वाली इस ठंड से राहत पाने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हर कोई अपने घर के लिए एक बेस्ट रूम हीटर की तलाश करता है. अमेजन पर कुछ ऐसे रूम हीटर को लिस्ट किया गया है जो सबसे ज्यादा सेल होते हैं. साथ ही इन रूम हीटर्स काफी सस्ती कीमत पर आते हैं. इन हीटर में कम कीमत काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी वजह से इन डिमांड सबसे ज्यादा है. वैसे तो रूम हीटर की कीमत 1000 से शुरू होकर 20,000 रुपये तक जाती है. लेकिन, हमने आपके लिए 1500 रुपये की कीमत तक आने वाले कुछ ऑप्शन को निकाला है.
1500 रुपये से कम कीमत में आने वाले ये रूम हीटर्स काफी अच्छी हीटिंग करते हैं साथ ही इनमें सेफ्टी के लिए ओवर हीट प्रोटक्शन और टिप ओवर स्विच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले रूम हीटर्स के स्पेसिफिकेशंस और उनका सेल प्राइस के बारे में
Orient Electric Powerhot Quartz Room Heater
इस हीटर की कीमत 2,290 रुपये है लेकिन, ये अमेजन पर 1,199 रुपये में सेल हो रहा है. ये हीटर 2 हीट सेटिंग्स – 400W, 800W में आता है, जिसे ले जाने में आसान डिजाइन के साथ बनाया गया है. सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें टिप ओवर स्विच दिए गए हैं. साथ ही ओवर हीट प्रोटेक्शन के लिए इसमें हीटिंग इंडिकेटर दिया गया है. ये हीटर कूल ग्रे कलर ऑप्शन में आता है.
Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater
Bajaj का 800watt वाला हीटर अमेजॉन पर बेस्ट सेलिंग रूम हीटर्स की लिस्ट में आता है. इस हीटर का सेल प्राइस 1625 रुपये है लेकिन, ये इस समय अमेजन पर 1471 रुपये में सेल हो रहा है. छोटे कमरे के हिसाब से ये एक बेस्ट ऑप्शन हैं जो सर्दियों के दौरान इंस्टेंट हीटिंग ऑफर करता है. रूम हीटर भरोसेमंद हैं और वे 2 साल की वारंटी के साथ भी आते हैं.
इसमें दो हीट सेटिंग्स दे रखी है जिससे हीट कम ज्यादा कर सकते हैं. इसके स्विच पर सेफ्टी टिप दे रखी है. और इसमें थर्मल फ्यूज लगा है.
USHA (3002) 800-Watt Quartz Room Heater
USHA का ये हीटर अमेजॉन पर सबसे ज्यादा सेल होने वाले हीटर में से एक हैं. इस हीटर की कीमत 1630 रुपये हैं लेकिन, इस समय ये अमेजन पर 1281 रुपये में सेल हो रहा है. ये रूम हीटर(Room Heater) जो 800-Watt कंज्यूम करता है. इसमें दो हीटिंग पोजिशन हैं जिनको आप अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं. इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ-साथ गिरने या टिल्ट होने पर सेफ्टी के लिये इसमें टिप ओवर स्विच भी दिया गया है.
Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater
अमेजॉन पर ये सबसे ज्यादा सेल होने वाला और पसंद किए जाना वाला हीटर है. ये एक फैन रूम हीटर जिसकी कीमत 1150 रुपये है और इसे अमेजन पर 1149 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये वाइट कलर ऑप्शन में आता है. एडिशनल सिक्योरिटी के के लिए थर्मल कट-ऑफ, दो हीट सेटिंग्स-1000 वाट और 2000 वाट के साथ आता है. 2000W का ये रूम हीटर आप किसी भी जगह यूज कर सकते हैं.
Amazon Brand – Solimo 2000-Watt ISI certified Room Heater
ये अमेजन के ब्रांड सोलिमो का एक किफायती रूम हीटर है जिसकी कीमत 2000 रुपये है और इसे अमेजन पर 1299 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. 2000 watt का ये रूम हीटर ISI सर्टिफाइड है. और ये स्मॉल से मीडियम साइज रूम के लिए अच्छा ऑप्शन है. ये काफी लाइटवेट है. यदि आप अपने रूम हीटर को पहली बार चलाते हैं तो अगर आपको कुछ जलती हुई गंध का अनुभव हो तो चिंता न करें. यह पहली बार मोटर वार्निश के गर्म होने की वजह से होता है.
ये भी पढ़ें- JIO का नया 119 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 1.5GB हाई स्पीड डेली डेटा से मिलेंगे ढेर सारे बेनेफिट्स
सस्ते में मिल रहा है 108 MP कैमरे वाला रियलमी का ये फोन, केवल आज रात के लिए वैलिड है ऑफर