
सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का अपना अलग ही रसूख है. इसलिए तमाम कामों में मशगूल रहने के बाद भी आनंद महिंद्रा लोगों के साथ अपने विचार साझा करने का वक्त निकाल ही लेते हैं. जिन पर उनके फॉलोअर्स भी तेजी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें ट्वीट की है, जो आपको एक पल के लिए जरूर मंत्रमुग्ध कर देंगी.
इस पोस्ट को आनंद महिंद्रा ने 2 दिसंबर को शेयर किया था. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘भगवान का अपना देश? हाँ, वास्तव में, अतिशयोक्ति के बिना..! उन्होंने हैशटैग #Kochi के साथ शेयर पूरा किया. शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को अबतक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेर सारे कमेंट्स मिल चुके हैं.
God’s own country? Yes indeed. Without exaggeration. #Kochi pic.twitter.com/E5UUsgFYcM
— anand mahindra (@anandmahindra) December 2, 2021
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं.
I’ve witnessed those evenings for 4 years while I was in Kochi. Magnificent view from Marine Drive and Fort Kochi!
— Sachidanand (@Iam_Sachidanand) December 2, 2021
Yes….#kerala blessed with Beauty and peacefulness. Enjoying it for years
. But we want more industrial and economic development.For better opportunities!
Welcome to #Godsowncountry
#Kochi #keralatourism
— KV MEHSHAN (@KvMehshan) December 2, 2021
Here in Kerala we treat the sky as canvas!
#BalconyView #GodsOwnCountry pic.twitter.com/rcFplZIVE1
— Souvik Roy (@AmiSouvikRoy) December 3, 2021
एक ट्विटर तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, “मैं केरल से तो नहीं हूं, लेकिन मेरा जब कभी यात्रा करने का मन करता है तो मेरे दिमाग में केरल का ही ख्याल आता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा- ” इसकी सुंदरता किसी का भी मन मोह सकती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ सच में यह भगवान का अपना देश है, जहां आप अपने परिवार के साथ कुछ अद्भुत समय बिताया है.” इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल भारत एक ऐसा राज्य है जो अपनी कई खूबियों के लिए समूचे देश में जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल भारत का एक दक्षिणी राज्य है. जिसे God’s Own Country के नाम से भी जाना जाता है. केरल को पौराणिक कथाओं के अनुसार देवताओं ने बनाया था. पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि परशुराम, जो विष्णु के अवतार थे. उन्होंने अपनी कुल्हाड़ी से केरल का निर्माण किया. उन्होंने कुल्हाड़ी को पानी में फेंक दिया और पानी में भूमि की जगह बनने से यह आज केरल के रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: Viral: लड़कियों इंप्रेस करने के लिए शख्स ने किया ऐसा स्टंट फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख लोग बोले- ये क्या बेवकूफी है?