
अकसर सर्दियों में लोगों को खांसी (Cough) की समस्या हो जाती है. यह परेशानी वैसे तो कुछ ही दिन में ठीक हो जाती है. लेकिन अगर खांसी काफी समय तक बनी रहती है. और दवाएं लेने के बाद कुछ दिन बार दोबारा होने लगती है तो यह फेफड़ो के कैंसर (Lungs cancer) का लक्षण हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि खांसी की समस्या को हल्के में ना लें और इसके इलाज़ कराएं.
प्लमोनोलॉजिस्ट डॉक्टर विकास कुमार के मुताबिक, कई बार लोगों को सीने में दर्द और निमोनिया (Pneumonia) की शिकायत रहती है. इस दौरान खांसी हो जाती है. कई मामलों में मरीज में ब्रोंकाइटिस या किसी इंफेक्शन की वजह से ऐसा होता है, लेकिन अगर लंबे समय तक खांसी ठीक ही नहीं हो रही है तो इससे पता चला है कि फेफड़ो (Lungs) में कोई गंभीर इंफेक्शन हो गया है. जो आगे चलकर कैंसर का कारण बन सकता है. पिछले कुछ सालों से फेफड़ों के कैंसर के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा हैं. इसका एक बड़ा कारण है कि लोगों की लाइफस्टाइल खराब हो गई है. धूम्रपान के कारण भी यह बीमारी काफी बढ़ रही हैं. डॉ. कुमार के मुताबिक, लोग खांसी की समस्या में लापरवाही बरतते हैं और डॉक्टर के पास जाने से बचते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.
टीबी का भी हो सकता है संकेत
डॉ. विकास का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को तीन सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी है तो यह टीबी Tuberculosis (TB) का लक्षण भी हो सकता है. टीबी होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि लोग खांसी की परेशानी को लेकर सतर्क नहीं रहते. और घर के नुस्खों से ही इसे ठीक करने में लगे रहते हैं. जब धीरे-धीरे यह परेशानी बढ़ने लगती है. तब मरीज डॉक्टर के पास जाता है. डॉ. के मुताबिक, टीबी दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकती है. जब इसका मरीज खांसता है तो शरीर से खतरनाक ड्रापलेट निकलती हैं. जो आसपास बैठे दूसरे व्यक्ति की सांस की नली में प्रवेश कर जाती है.ऐसे में दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है.
यह लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
खांसी में कफ के साथ खून आना
लगातार वजन कम होना
सांस लेने में परेशानी होना
हमेशा थकान बने रहना
चलने में परेशानी का सामना करना
आवाज बैठना
गले में दर्द रहना
यह भी पढ़े: Delhi omicron: दिल्ली में ओमीक्रॉन के पहले मरीज को जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी, रिपोर्ट आने का इंतजार