
अब तक कोरोना के जिस नए वैरिएंट को लेकर कहा जा रहा था कि वो सबसे संक्रामक है. जानलेवा नहीं है. लेकिन ब्रिटेन से जो खबर आ रही है वो भारत समेत पूरी दुनिया की फिक्र बढ़ाने वाली है. ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से मौत का पहला मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इसकी जानकारी दी है.
जॉनसन ने देश के नाम संदेश में ओमिक्रॉन से मौत की पुष्टि की. ओमिक्रॉन से पहली मौत के बाद प्रधानमंत्री जॉनसन ने लोगों से गुजारिश की है. उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि वे सोचना छोड़ दें कि ये वैरिएंट खतरनाक नहीं है.
पीएम जॉनसन के मुताबिक ओमिक्रॉन की वजह से देश के अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने सलाह दी कि इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि बूस्टर डोज लें और ऐहतियात रखें. इन हालात में हमें और आपको ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना के इस वैरिएंट में सिर्फ उसका रूप ही नहीं बदला, बल्कि कई लक्षण भी बदले और अब ब्रिटेन जैसे देश में मौत भी होने लगी है. ब्रिटेन के साथ ही ओमिक्रॉन अलग-अलग देशों को भी अपने शिकंजे में जकड़ता जा रहा था.जहां पहले से कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल है.
दूसरे देशों में भी बिगड़ रही स्थिति
अमेरिकी के मिशिगन में अस्पतालों के ऊपर कोरोना मरीजों का बोझ काफी बढ़ गया है और वेंटिलेटर्स की कमी से मरीजों को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में मिशिगन प्रांत में कोरोना वायरस के 11 हजार 783 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि 235 लोगों की मौत हो गई. दूसरी ओर स्विटजरलैंड में एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो रहे हैं जर्मनी में डॉक्टर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि लोगों को टीके की चौथी डोज दी जाए.
ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते साउथ अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो गए हैं. इन खबरों से भारत पर भी खतरा बढ़ गया है और वो भी तब जबकि कोरोना को लेकर घनघोर लापरवाही बरती जा रही है. यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स तक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे..
ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत भारत के लिए भी खतरे की घंटी
इंग्लैड के ऐलान के साथ ही वो आशंकाएं भी सच साबित हुईं जिनके गलत होने की पूरी दुनिया दुआ कर रही थी. लेकिन ऐसा हो ना सका. अब ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत भारत के लिए भी खतरे की घंटी है. क्योंकि इसकी तस्दीक एक तस्वीर कर रही है और ये तस्वीर भी मुंबई की है. जिसे कोरोना के हर वेरिएंट का एंट्री गेट तक कहा जाता रहा है.
मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट में साफ दिख रहा है कि डीजे की धुन पर झूमते लोग बेपरवाह है. ना चेहरे पर मास्क है. ना ही दो लोगों के बीच दो गज की दूरी है. हर कदम पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मुंबई पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. लेकिन खबर है कि रैपर एपी ढिल्लो के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए जिन्हें कोरोना गाइडलाइंस की फिक्र नहीं थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
करीना और अमृता के सुपर स्प्रेडर होने की आशंका है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं. करीना ने करीबी दोस्तों को 7 दिसंबर को पार्टी दी थी जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे. खबर है कि रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस पार्टी में भी ये सितारे पहुंचे थे.
करीना और अमृता इस पार्टी के अलावा करण जौहर की पार्टी में भी गईं थीं.बीएमसी करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले उन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जो पिछले दिनों इनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे, या फिर किसी भी तरह से संपर्क में आए थे.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन संक्रमित
फिक्र इससे भी बड़ी है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा बना हुआ है. पूरे देश की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन संक्रमित मिले हैं. मुंबई में धारा 144 लगी हुई है. बार-बार ये आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रॉन भारत में तीसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार हो सकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तेज़ी से कोरोना वायरस पिछली दो लहरों में घर-घर पहुंचा ओमीक्रॉन उससे कई गुना ज्यादा तेज़ी से प्रसार की क्षमता रखता है.
लेकिन मुंबई और महाराष्ट्र की तस्वीर डरा रही है. लोग वैक्सीनेशन ड्राइव से भी दूरी बना रहे हैं. बीएमसी ने ऐसे 7 लाख लोगों का डाटा तैयार किया है जिन्होंने दूसरी डोज या तो नहीं ली है या फिर उनका नाम सिस्टम में अपडेट नहीं हुआ है. आने वाले खतरे को देखते हुए अब बीएमसी वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. वॉर रूम में पूरी रणनीति बन रही है.
अनाथ बच्चों की पहचान और उनके पुनर्वास के लिए तत्काल कदम उठाएं राज्य सरकारें: सुप्रीम कोर्ट