
अजय मिश्रा टेनी, लखीमपुर खीरी वाले. केंद्र में गृह राज्य मंत्री हैं, लेकिन फिलहाल चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उनके बेटे अशीष मिश्रा पर हत्या की धाराएं लगा दी गई हैं. अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने पूरी प्लानिंग के तहत लखीमपुर में किसानों को कार से कुचल दिया गया. 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में किसानों को कुचलने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ उसमें से एक वाहन, अजय मिश्रा उर्फ टेनी के नाम पर रजिस्टर्ड है.
इस रिपोर्ट को आज दिखाने की वजह ये है कि अब इस केस में 180 डिग्री का मोड़ आ गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान SIT ने जो रिपोर्ट रखी है उसमें कहा गया है कि, 3 अक्टूबर को जो हुआ वो हादसा नहीं, साजिश थी. अब अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष पर हत्या का मुकदमा चलेगा. इधर एसआईटी की रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई और उधर दिल्ली में एक बार फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में नोटिस दिया कि, इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए कि आखिर आशीष मिश्रा को कौन बचा रहा है? लखीमपुर कांड में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की क्या भूमिका है?
ओवैसी ने भी की टेनी को हटाने की मांग
राहुल गांधी ने कहा कि हम शुरु से ही मांग कर रहे हैं कि अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए लेकिन प्रधानमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने भी टेनी को हटाने की मांग कर डाली है. ओवैसी ने संवैधानिक नैतिकता का हवाला देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री संविधान की बात करते हैं तो टेनी को हटाएं.
ओवैसी ने कहा अजय मिश्रा अपर कास्ट से आते हैं, उनके पास वोट बैंक है, इसलिए उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भी टेनी को लेकर कहा कि हम तो पहले दिन से मंत्री को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है. संजय सिंह ने कहा कि सिर्फ लखीमपुर खीरी नहीं, उन किसानों की मौत के लिए भी पीएम माफी मांगे जो आंदोलन के दौरान गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर मारे गए.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
यह भी पढ़ें- Mumbai: सुरेश पुजारी को कोर्ट ने 25 दिसंबर तक ATS की हिरासत में भेजा, कल ही फिलीपींस से आया था वापस