
- इंडिया ए और साउथ अफ्रीका एक के बीच ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच का तीसरा दिन खराब रोशनी के कारण वक्त से पहले ही खत्म कर दिया गया. साउथ अफ्रीका ए ने खेल खत्म होने से पहले दूसरी पारी में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए. भारतीय टीम के लिए इशान पोरेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अफ्रीकी बल्लेबाजों को शिकार बनाया.
- दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टी ने दूसरी पारी में सेरेल इर्वी (41) और कप्तान पीटर मलान (31) ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन यहां से भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और इसमें अहम भूमिका निभाई तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने हाल ही में रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान रिलीज कर दिया था.
- पोरेल ने रेनार्ड वान टोंडर (33) और सिनेथेंबा केशिले (00) को लगातार ओवरों में आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर एक विकेट पर 98 रन से पांच विकेट पर 115 रन हो गया. पोरेल ने 17 रन पर दो विकेट चटकाए. बाबा अपराजित ने एक जबकि सौरभ कुमार ने 34 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया.
- सिर्फ पोरेल ही नहीं, बल्कि पंजाब किंग्स का एक और ऐसा खिलाड़ी रहा, जिसने मैच में भारत की वापसी में मदद की. ये रहे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान, जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 71 रन बनाए और टीम को 276 रन तक पहुंचाया. सरफराज की पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका ए को पहले पारी में 21 रनों की बढ़त मिल गई थी. सरफराज के अलावा हनुमा विहारी ने भी 54 रन बनाए.